Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी बॉलीवुड में प्रभावी अभिनेताओं में से एक हैं. टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है. शुरुआत में कुछ फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाने के बाद अब वह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. विक्रांत को फिल्म ’12वीं फेल’ से बड़ी सफलता मिली. बाद में उन्होंने अचानक काम से छुट्टी लेने का फैसला किया. इसके पीछे कारण यह था कि वह अपने परिवार को समय देना चाहते थे. विक्रांत और उनकी पत्नी शीतल का एक बेटा है जो एक साल का है. विक्रांत ने आज पहली बार अपने बेटे का चेहरा प्रशंसकों को दिखाया.
View this post on Instagram
पिछले साल 7 फरवरी को विक्रांत मैसी की पत्नी शीतल ने एक बेटे को जन्म दिया था. उसका नाम वरदान रखा गया. आज वरदान का पहला जन्मदिन है. विक्रांत ने अपनी बेटे का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. इतना ही नहीं, उसका चेहरा भी सोशल मीडिया पर पहली बार दिखाया गया. विक्रांत ने वरदान को कंधे पर उठाए कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. विक्रांत ने खुद को सूट-बूट में तैयार किया है. जूनियर विक्रांत भी सफेद रंग की फॉर्मल शर्ट, पैंट और जूते पहने हुए है. शीतल फ्लोरल वन पीस में खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों के साथ विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, ‘हैलो कहो!.
सानवे आने के बाद से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. शेयर करने के कुछ ही घंटों में लाखों में लाइक आ गए हैं. वहीं इन तस्वीरों को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
प्रशंसकों ने टिप्पणी की है, “कितना प्यारा, बिल्कुल विक्रांत जैसा.” विक्रांत और शीतल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी मुलाकात वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के सेट पर हुई थी. उनकी सगाई 2019 में हुई थी. उनकी शादी 14 फरवरी 2022 को हुई.
विक्रांत ने शुरुआत में टीवी धारावाहिकों में काम किया था. वह लोकप्रिय धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में भी नजर आए. फिर वह बॉलीवुड में नजर आए. ‘धूम मचाओ धूम’ उनकी पहली फिल्म है. बाद में वह ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’ फिल्मों में नजर आए. विक्रांत को ’12वीं फेल’ से बड़ी सफलता मिली.
हिन्दुस्थान समाचार