Dehradun: सभी को अपनी बातों से हंसाने वाले हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई का निधन हो गया. कुछ दिनों पहले ही गंभीर हालत में उन्हें देहरादून के श्री महंत इंदिरेश होस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां पिछले 4 दिनों से वो वेंटिलेटर पर भर्ती थे. डॉक्टर भी उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए थे. उनकी अचानक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है.
हास्य कलाकार घनानंद के असमय निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है. दिल की धड़कन रुकने से उनका निधन हुआ है. डॉक्टरों की तरफ से आखिरी घड़ी में सीपीआर देने की भी कोशिश की गई मगर इसके बाद भी वो रिवाइव नहीं कर पाए. उन्होंने 72 साल की उम्र में जिंदगी का साथ छोड़ दिया.
बता दें कि दो महीने पहले उनका प्रोस्टेट का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद कुछ दिन पहले यूरिन में ब्लड आने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घनानंद का जन्म गढ़वाल मंडल में साल 1953 को हुआ था. इसके बाद शिक्षा ग्रहण करने के बाद साल 1970 से उन्होंने अपने रामलीला में अपने कॉमेडी करीयर की शुरुआत की थी.
उन्होंने कई उत्तराखंडी फिल्मों में भी काफी समय तक काम किया है. इसमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, जीतू बगड़वाल, सतमंगल्या, ब्वारी हो त यनि, घन्ना भाई एमबीबीएस, घन्ना गिरगिट और यमराज प्रमुख हैं.