Dehradun: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्नानंद उर्फ घना भाई का निधन हो गया है. उन्होंने देहरादून स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अंतिम सांस ली. गत पांच दिनों से वे अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती थे. उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया था. मंगलवार दोपहर को अस्पताल प्रशासन ने उनके निधन की अधिकारिक सूचना जारी की. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शोक जताया है.
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद ‘घन्ना भाई’ के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें.” धामी ने आगे लिखा, ”आपकी सरलता, मृदुता और अद्वितीय अभिनय शैली ने लोगों को न केवल हंसाया, बल्कि जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को एक अलग दृष्टिकोण से देखने का नजरिया दिया. उत्तराखण्ड के फिल्म जगत और अभिनय के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. आप सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे.”
घन्ना भाई उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे. उनका जन्म पौड़ी गढ़वाल के गगवाड्स्यूं पट्टी के गगवाड़ा गांव में 1953 में हुआ था. उनका शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन में हुई. उन्होंने कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से की थी. हास्य कलाकार घन्ना भाई ने 1974 में रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए. सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के कार्यक्रमों में घन्ना भाई का हास्य और व्यंग्य लोगों को खूब गुदगुदाते थे. कई बार लोग उनको देखते ही हंसने लगते थे. घन्ना भाई ने वन विभाग में भी सेवाएं दी और इस दौरान वर्ष 2022 में पौड़ी विधानसभा से चुनाव भी लड़ा लेकिन वे तब हार गए थे. घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में काम किया है. ‘घर जवें’ फिल्म से उन्हें खासी लोकप्रियता हासिल हुई थी.
हिन्दुस्थान समाचार