देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धा के तहत 20 किमी रेस वॉक में ऐतिहासिक प्रदर्शन देखने को मिला. 14 साल बाद राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड टूटा, जब छह भारतीय एथलीटों ने गुरमीत सिंह के 2011 में बनाए गए समय को पीछे छोड़ दिया.
सबसे शानदार प्रदर्शन सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज) ने किया, जिन्होंने 1 घंटा 21 मिनट 23 सेकंड में रेस पूरी कर नया राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड झारखंड में हुए 2011 के राष्ट्रीय खेलों में गुरमीत सिंह (1:23:26) के नाम था.
छह धावकों ने तोड़ा पुराना रिकॉर्ड
इस रेस में कुल छह एथलीटों ने गुरमीत सिंह के 14 साल पुराने रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया. इन छह एथलीटों में सर्विन सेबस्टियन (सर्विसेज), 1:21:23 (नया राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड), सूरज पंवार (उत्तराखंड) – 1:21:34, अमनजोत सिंह (पंजाब) – 1:21:42, परमजीत सिंह (सर्विसेज) – 1:22:02,राम बाबू (उत्तर प्रदेश) – 1:22:26 और मुकेश निठारवाल (राजस्थान) – 1:22:52 शामिल हैं.
14 वर्षों तक अटूट रहे इस रिकॉर्ड का एक साथ छह धावकों द्वारा तोड़ा जाना भारतीय एथलेटिक्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह न केवल एथलीटों की फिटनेस और तकनीकी सुधार को दर्शाता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के उभरते कद का भी संकेत देता है.
महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी नया रिकॉर्ड
पुरुषों की तरह महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक में भी राष्ट्रीय खेलों का नया रिकॉर्ड बना. हरियाणा की रवीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 मिनट 52 सेकंड में रेस पूरी कर नया राष्ट्रीय खेलों का रिकॉर्ड बनाया.
इससे पहले, 2023 में मणिपुर की वाई बाला देवी ने 51:56 का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार नौ एथलीटों ने पीछे छोड़ दिया.
भारतीय एथलेटिक्स में नई ऊर्जा
राष्ट्रीय खेलों में बने ये रिकॉर्ड भारतीय एथलीटों की बेहतर होती फिटनेस, तकनीक और प्रशिक्षण का प्रमाण हैं. इन बेहतरीन प्रदर्शनों से यह साफ हो गया है कि भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और भी मजबूत चुनौती पेश करेगा.
हिन्दुस्थान समाचार