Uttarakhand Budget Session 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया जाता है. मत्रिमंडल इस बैठक में कुल 33 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है. बजट सत्र से पहले हुई इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसमें सड़क सुरक्षा प्रस्ताव को भी मंजूरू दे दी गई.
बता दें कि इस बार कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 33 प्रस्तावों पर सहमति बनाते हुए मंजूरी दी गई है. इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है. दरअसल पिछले काफी वक्त से उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं जिसे लेकर परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार की है. इस पर अब धामी मंत्रिमंडल की स्वीकृति भी दे दी गई है.
इसके अलावा मूल रूप से 33 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है जिसमें विधायकों को दी जाने वाली पेंशन में भी बढ़ोत्तरी किए जाने को लेकर सहमति जताई गई है. जहां पहले विधायकों को 40 हजार रुपये पेंशन के रूप में दिये जाते थे वहीं इसे बढ़ाकर 60 हजार कर दिया गया है.
वहीं धामी मंत्रिमंडल में उत्तराखंड में वनाग्नि को रोकने के लिए समितियों को 30 हजार रुपये देने पर भी सहमति बनी है. इन समितियों को वन विभाग द्वारा गठित किया जाएगा. खुरपिया फॉर्म की जमीन को भी आवासीय भूमि के तौर पर उपलब्ध कराये जाने को लेकर मंत्रिमंडल ने अपनी मंजूरी दी है.