National Games 2025: हल्द्वानी में 14 फरवरी यानी आज 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं कई सांस्कृतिक कलाकारों ने अपनी कला से समा बांध दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कई जरूरी बातें कहीं हैं जहां एक तरफ उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तरीफ की तो वहीं दूसरी तरफ प्रतियोगिताओं में बनाए गए रिकॉर्ड्स का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लागू हुए यूसीसी और जम्मू कश्मीर की धारा 370 का भी जिक्र किया.
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया, जो समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।#NationalGamesUttarakhand pic.twitter.com/Gou53RJ0Rf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 14, 2025
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. वहीं देश की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम भी इस कार्यक्रम में पहुंची. इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले की मंत्री रक्षा निखिल खडसे, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व सांसद डाॅ पीटी ऊषा भी विशेष रूप से उपस्थित रहें.
अब तक की राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में पहला स्थान सर्विसेज का है तो वहीं महाराष्ट्र दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में उत्तराखंड सांतवे पायदान पर है जिसने पूरे इवेंट के दौरान कुल 102 मेडल ही हासिल किए है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की खेलों में उप्लब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि इस बार प्रदेश ने 24 गोल्ड समेत कुल 102 मेडल जीते हैं. इसके साथ-साथ सीएम धामी ने आगे के 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेघालय मुख्यमंत्री के संगमा को बधाई दी.