PM Modi US Visit: अमेरिकी यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच दोनों ने एक साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान टैरिफ, टेररिज्म, ट्रेड, डिफेंस, युद्ध जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई और आपसी सहमति बनी. इन्हें 10 आसान पॉइंट्स की मदद से नीचे बताने जा रहे हैं.
1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 फाइटर जेट प्लेन देने की घोषणा की है. ट्रंप ने मंजूरी देते हुए कहा कि अब यूएस भारत को अरबों डॉरल के सैन्य उपकरण भेजेगा.
2. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ऐलान किया है कि 26 11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. भारत और अमेरिका दोनों देश आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.
3. दोनों देशों के बीच एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रकचर से लेकर डिफेंस तक में सहयोग करेगा. एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा समझौता हुआ है जिससे अब अमेरिका गैस और तेल में भारत का बड़ा आपूर्तिकर्ता बन जाएगा.
4. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुने से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक रखने का लक्ष्य रखा गया है.
5. इस मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच AI और सेमिकंडक्टर, क्वांटम, बायोकंडक्टर में साथ मिलकर काम करने की बात बोली गई है. दोनों राष्ट्र TRUST यानी ट्रांसफॉर्मिंग रिलेशनशिल यूटीलाइजिंग स्ट्रैजिक टेक्नॉलोजी के तहत साथ मिलकर काम करेंगे.
6. अमेरिका की तरफ से कुछ वक्त पहले से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजा था. वो लोग वहां गैरकानूनी रूप से रह रहे थे. वहीं अब पीएम मोदी से समझ मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया गया जिस पर सकारात्मक रवैया दिखाते हुए पीएम ने इस मामले पर सहमति जताई है.
7. इस मुलाकात के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर भी बड़े बयान दिये हैं. उन्होंने कहा कि चीन काफी महत्वपूर्ण देश है जो की यूक्रेन और रूस के युद्ध को खत्म करने में मदद कर सकता है.
8. वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा इस मुद्दे में डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं है. पीएम मोदी इस मुद्दे पर लंबे समय से काम कर रहे हैं और इसे में उन्हीं पर छोड़ रहा हूं.
9. इस बीच सीमाओं पर होने वाली झड़पों को लेकर भी अमेरिका ने बात की. ट्रंप ने कहा कि मैं भारत में इन खतनाक झड़पों को देखता हूं, इममें मैं कुछ मदद कर सकूं तो मुझे अच्छा लगेगा.
10. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत अमेरिकी संबंधों को लेकर MAGA + MIGA (Make America Great Again + Make India Great Again) का फॉर्मूला भी दिया है. इससे दोनों ही देश आगे आने वाले समय में तरक्की की राह पर आगे बढ़ पाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी ने MEGA साझेदारी की बात कही.