Dehradun: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कार्यालय, भवन, पुस्तकालय, पार्किंग और बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण 99 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि यह कार्य 17 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए, ताकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उसी दिन भवन का लोकार्पण कर सकें.उन्होंने कहा कि गोर्खाली सुधार सभा समाज के उत्थान और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही है. इस भवन के नव-निर्माण से गोर्खाली समाज को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ ही उनकी सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी.
उन्होंने कहा कि गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा वर्षों से गोर्खाली समाज की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रही है. यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामुदायिक बैठकें और सामाजिक कार्य आयोजित किए जाते हैं. इस भवन के जीर्णाेद्वार से समाज को एक सुविधाजनक मंच मिलेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत को संरक्षित रखने में सहायता मिलेगी.
मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक संस्थानों और सांस्कृतिक धरोहरों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने यह भी कहा कि समुदाय की उन्नति और उनके ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहेगी. निरीक्षण के दौरान गोर्खाली सुधार सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार