नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार सुबह 05 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई. इसका केंद्र 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर था, जो जमीन के करीब पांच किलोमीटर नीचे था.
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है. संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज, पहले मैच में KKR और RCB के बीच मुकाबला