चंडीगढ़: बीएसएफ ने भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन तस्करी के विरुद्ध तीन अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार देर रात जारी जानकारी में बताया कि यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में गिराई गई थी. बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार पहले ऑपरेशन में अमृतसर के अजनाला थाना के चकबल गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति के घर पर बीएसएफ और एएनटीएफ पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान, संदिग्ध को 1.560 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया, जो कपड़े में लिपटे एक सफेद पॉलीथीन बैग में पैक किया गया था.
दूसरे ऑपरेशन में खुफिया इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने सीमा पार से मादक पदार्थ ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के लिए घात लगाया. जैसे ही ड्रोन ने भारत में अपनी खेप गिराने का प्रयास किया, बीएसएफ जवानों ने इसे सफलतापूर्वक रोक दिया और एक तस्कर को पकड़ लिया जो पैकेज लेने आया था. बीएसएफ ने पंजाब के तरनतारन जिले के दाल गांव के निवासी संदिग्ध व्यक्ति के पास से 1.095 किलोग्राम हेरोइन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया.
तीसरे ऑपरेशन में, बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर जिले के दोना रहमत वाला गांव से दो अलग-अलग पैकेटों में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की. मादक पदार्थ एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए थे और हुक लगे पीले पैकेटों में पैक किए गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार