नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने के बाद अब रेलेवे ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने स्टेशन पर काउंटर से खरीदे जाने वाली प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को पूरी तरह से बंद कर दिया है और यह आदेश महाशिवरात्रि यानि 26 फरवरी तक लागू रहेगा. प्रशासन ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया है. बताया गया है कि भगदड़ के बाद से नई दिल्ली स्टेशन पर कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया गया है. इसके साथ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पुलिस और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है.
वहीं दिल्ली पुलिस ने भीड़ को संभालने के लिए इंस्पेक्टर रैंक के 6 अधिकारियों को लगाया गया है. यह वह अधिकारी है जिन्हें पहले से इस स्टेशन पर काम करने का अनुभव है. बता दें इनमें से कई अफसर तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में SHO के पद पर भी सेवा दे चुके हैं.
कैसे हुई भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी को रात के समय मची थी. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर ट्रेन का यात्री इंतजार कर रहे थे इतने में रेलवे ने अचानक से प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर विशेष ट्रेन आने की घोषणा कर दी. जिसके बाद सभी प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर दौज़ने लगे. जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग बेकाबू होकर एक-दूसरे पर गिरने लगा. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- विरासत और विकास का अनूठा संगम, महाकुंभ मे लगी भारतीय रेलवे की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र