देहरादून: कांग्रेस ने आज समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में लिव-इन-रिलेशन के प्रावधानों के खिलाफ विधानसभा घेराव के लिए कूच किया. पुलिस ने बैरिकेडिंग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आओ बढ़ने से रोक दिया, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला चोटिल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने पुलिस पर बल प्रयोग और लाठीचार्ज का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि धक्का-मुक्की के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी उन पर गिर गई, जिससे उनके पेट में चोट लगी. उन्हें पहले दून मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन वहां की अव्यवस्था देखकर महिला नेत्रियां उन्हें सीएमआई अस्पताल ले आईं, जहां उनका उपचार जारी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दून मेडिकल कॉलेज में गंदगी और अव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि स्वास्थ्य मंत्री स्वच्छता के वीडियो तो साझा कर रहे हैं, लेकिन अस्पतालों की स्थिति बदहाल है. कांग्रेस ने पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और सरकार को चेतावनी दी कि अगर यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन से जुड़ा प्रावधान वापस नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दो बार हारीं, तीसरी दफा मिली जीत, संघर्षों से भरा रहा है रेखा गुप्ता का सियासी सफर