Dehradun: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है. वे कैंसर से पीड़ित थे और उपचार के दौरान रविवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. केवल खुराना के निधन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री केवल खुराना जी के निधन पर पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी, देहरादून में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। ईश्वर परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान… pic.twitter.com/A1fwdhqckR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 24, 2025
आज दिल्ली के मैक्स अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी किशननगर लाया जाएगा. वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में अपनी सेवाएं दी थीं. वे कई जिलों में एसपी, एसएसपी, निदेशक यातायात और होमगार्ड के पद पर तैनात रहे.
उत्तराखण्ड कैडर के 2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री केवल खुराना जी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति !
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 24, 2025
बता दें कि वर्तमान में वे आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका उपचार चल रहा था. उनकी साहित्य और संगीत में भी गहरी रुचि थी.राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दिवंगत अधिकारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
हिन्दुस्थान समाचार