Advantage Assam 2.0: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के दौरान असम की अर्थव्यवस्था का मूल्य दोगुना होकर 6 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह डबल इंजन सरकार का प्रभाव है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत और नॉर्थ-ईस्ट की भूमि आज नए भविष्य की शुरुआत करने जा रही है. एडवांटेज असम पूरी दुनिया को असम की संभावना और प्रगति से जोड़ने का महाअभियान है. इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल था. आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थ-ईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रहा है. आज भारत, दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है. ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार सशक्त हो रही है और नया बन रहा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है.
मोदी ने कहा कि इस वैश्विक अनिश्चितता के बीच भी दुनिया के कई विशेषज्ञ एक बात को लेकर निश्चिंत हैं और वो है भारत का तेज़ विकास. भारत पर इस भरोसे की बहुत ठोस वजह है. आज का भारत, आने वाले 25 सालों की 21वीं सदी के दीर्घकालिक विजन को ध्यान में रखते हुए, एक के बाद एक कदम उठा रहा है, बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. आज दुनिया को भारत की युवा आबादी पर भरोसा है जो बहुत तेजी से हुनरमंद हो रही है. आज दुनिया को भारत के नव मध्यम वर्ग पर भरोसा है जो गरीबी से बाहर निकलकर नई आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया को भारत के 140 करोड़ लोगों पर भरोसा है जो राजनीतिक स्थिरता और नीतिगत निरंतरता का समर्थन करते हैं. आज दुनिया को भारत की गवर्नेंस पर भरोसा है जो लगातार सुधार कर रही है. आज भारत अपनी लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है.”
उन्होंने कहा कि असम का योगदान बढ़ रहा है. 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण लॉन्च किया गया था. तब असम की अर्थव्यवस्था करीब 2.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब 6 लाख करोड़ रुपये हो गई है. इसका मतलब है कि भाजपा सरकार के तहत असम की अर्थव्यवस्था छह साल में दोगुनी हो गई है. यह डबल इंजन वाली सरकार का दोहरा असर दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि असम को 2009 से 2014 के बीच रेल बजट के लिए औसतन 2,100 करोड़ रुपये मिले थे. हमारी सरकार ने असम के रेलवे बजट को चार गुना ज्यादा बढ़ा कर 10,000 करोड़ रुपये पहुंचा दिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश के बुनियादी ढांचे पर भी बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रही है. संस्थागत सुधार, उद्योग, बुनियादी ढांचा और नवाचार भारत की प्रगति का आधार है. इसलिए इंवेस्टर भी देश में संभावना को उनकी और देश की प्रगति की संभावनाएं को बदलता हुआ देख रहे हैं. इस प्रगति में असम भी डबल इंजन की स्पीड से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने विनिर्माण क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर काम शुरू किया है. हम मेक इन इंडिया के तहत कम लागत वाला विनिर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि असम ने 2030 तक 143 बिलियन अमेरिकी डॉलर का जीएसडीपी हासिल करने का लक्ष्य रखा है और मुझे इस लक्ष्य को हासिल करने का पूरा भरोसा है. मुझे लोगों की क्षमताओं और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि असम दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के बीच एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में उभर रहा है. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए, सरकार ने पूर्वोत्तर औद्योगिकीकरण परिवर्तन योजना, उन्नति शुरू की है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की क्षमताओं का एक उदाहरण असम चाय है. इस ब्रांड ने 200 साल पूरे कर लिए हैं. यह विरासत असम को अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करती है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – CM रेखा गुप्ता ने पेश की CAG रिपोर्ट, शराब घोटाले में 2 हजार करोड़ के नुकसान समेत कई बड़े खुलासे