Preity Zinta At Mahakumbh: आज शिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का आखिरी महास्नान स्नान है इसके साथ ही महाकुंभ भी अपने अंतिम दौर में है. अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर भव्य और अद्भुत उत्सव का हिस्सा बन चुके हैं. क्या बॉलीवुड और हॉलीबुड दुनियाभर से कई सिलेब्स ने संगम में डुबकी लगाई है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंची इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने महाकुंभ और संगम में डुबकी लगाने का अनुभव शेयर किया है. जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि यह मेरा कुंभ स्नान का तीसरा मौका था, यह दिल को छूने वाले जादुई और थोड़ा दुखद था. जादुई इसलिए क्योंकि यह इतना अद्भुत था कि इसे शब्दों में बता पाना मुश्किल है कि मुझे कैसा महसूस हुआ. जादुई इसलिए क्योंकि वो अपनी मां के साथ महाकुंभ गई थी, जोकि उनके लिए पूरी दुनिया से बढ़कर था.
आखिर में एक्ट्रेस प्रीति जिंदा ने दुखी होने की बजह बताई. उन्होंने लिखा कि मैं जीवन और मृत्यु के बंधनों मुक्त हो जाना चाहती थी मगर इसके बाद मुझे जीवन और मोह के प्रति आसक्ति का एहसास हुआ. यह एक प्रकार का द्वंद था.