Haridwar: बहादराबाद थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शांतरशाह क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में न्याय दिलाने का झांसा देकर एक कथित नेता ने मृतका की मां से 3.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं. जानकारी के मुताबिक 24 जून 2024 को थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक किशोरी का शव मिला, जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी.
मृतका की मां की शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अमित सैनी आदि के खिलाफ नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 07 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 08 लाख रुपये का अनुदान सहायता राशि दी गई थी. रकम मिलने के बाद ठग भी सक्रिय हो गए.
इस संबंध में उत्पीड़न का शिकार बनी मृतका की मां ने थाना बहादराबाद में शिकायती पत्र देकर बताया कि मुआवजा मिलने के बाद नीरज पुत्र स्व. दयावान निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार ने उसे यह भरोसा दिलाकर कि वह इस प्रकरण से जुड़े हर अपराधी को कड़ी सजा दिलाकर पीडि़ता को न्याय दिलाएगा, जिस पर पीडि़ता से आरोपित ने तीन लाख बीस हजार की रकम ठग ली.
पीडिता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा. आरोपित भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है. शिकायत पर थाना बहादराबाद में कथित भीम आर्मी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
हिन्दुस्थान समाचार