Sambhal Jama Masjid Case: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहबाद कोर्ट की तरफ से सुनवाई के बाद बड़ा आदेश दिया गया है. याचिका दायर करके मस्जिद कमेटी से सफाई मांगी थी जिस पर सुनवाई के दौरान अदालत ने इस पर रोक लगा दी है. एएसआई की रिपोर्ट को आधार मानते हुए कोर्ट ने फिलहाल वहाँ पर सफाई करने की ही अमुमति दी है.
ASI की इस रिपोर्ट में बताया गया कि मस्जिद के ढांचे में कोई भी संरचनात्मक समस्या नहीं है. इसके लिए मरम्मत आदि कार्यों की भी फिलहाल को जरूरत नहीं महसूस की गयी. इस मामले में अदालत ने 4 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करवाने का समय दिया है.