Champawat: 15 मार्च से शुरू होने वाले मां पूर्णागिरि मेले में टनकपुर शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. ये निर्णय पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रसाद जोशी के संचालन में टनकपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लिया गया. 02 मार्च से शुरू हुए रमजान को देखते हुए सफाई सहित अन्य जरूरी सुविधाएं देने पर जोर दिया गया.
बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पूर्णागिरि मेले से पहले नगरपालिका के कूड़ा वाहनों की वास्तविक स्थिति के लिए स्टोर लिपिक और अवर अभियंता संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे. कूड़ा निस्तारण में ठीकठाक वाहनों को लगाने, सभी वाहनों की समय पर फिटनेस एवं बीमा कराए जाने, कूड़ा वाहनों में नंबरिंग करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ.
इसके अलावा मेला शुरू होने से पूर्व मस्जिद के नीचे पुलिया की सफाई कराए जाने, पालिका की मोहल्ला स्वच्छता समितियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने और रमजान के पर्व को देखते हुए मस्जिद एरिया वार्ड नंबर तीन, चार व पांच में सफाई व्यवस्था व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया.
मेले से पहले नेहरू पार्क के शौचालय की सफाई व अन्य मरम्मत कराए जाने, ईद के दिन नेहरू पार्क के सामने ईद मिलन कार्यक्रम के लिए जरूरी सफाई व यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में सभासद दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अहमद, वर्षा शर्मा, सव्या वाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता वर्मा, शैलेंद्र सिंह, सविता बिष्ट, पालिका के अवर अभियंता एलएस बोहरा सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार