महाकुंभ का भव्य आयोजन भले ही संपन्न हो गया हो मगर इसकी दिव्यता और आलौकिकता आज ही चर्चाओं में है. हाल ही महाकुंभ आयोजन को व्यवस्था को संभालने वाले सभी उत्तराखंड के जवानों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है. आयोजन को भव्यता के साथ संपन्न करवाने वाले SDRF के जवानों को सीएम ने 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
Who’s making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
— ICC (@ICC) March 3, 2025
प्रयागराज के कुंभ में अपनी सेवाएं देने वाले उत्तराखंड की एसडीआरएफ की टीम को सीएम धामी ने बधाई दी है साथ ही उन्हें उनके कठिन परिश्रम और कर्मठता के लिए सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अनुभव प्रदेश के बड़े आयोजन के काम में आएगा. आने वाले समय में हरिद्वार में होने वाले कुंभ में इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज महाकुंभ ने हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ाया है. इससे सभी दिव्य कुंभ में भीड़ का कुशलता के साथ प्रबंधन करने में भी मदद मिलेगी. सीएम धामी ने पूरी एसडीआरएफ की टीम को 5 लाख के चेक सम्मानित किया है.