Rishikesh: कुछ शरारती तत्व हर छोटी-बड़ी बात को अलग रंग देकर समाज में वैमनस्य पैदा करते हैं और अपने लिए अवसर ढूंढते हैं. ऋषिकेश पुलिस ने ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए चेतावनी भी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार (2 मार्च) की शाम को ऋषिकेश के सर्वाहारा नगर में स्थित बुलेट के एक शोरूम में मामूली विवाद हो गया था. स्थानीय पार्षद वीरपाल शोरूम के बाहर खड़ी गाड़ियों के कारण रास्ता बाधित होने के संबंध में बात करने के लिए शोरूम के मालिक रणजीत सिंह के पास गए. वहां पहले बहस और उसके बाद धक्का-मुक्की और खींचतान हो गई. कुछ लोग बचाव करते हुए भी नजर आए.
इस मामले में एक वीडियो व कुछ फोटो सामने आए हैं, जिससे स्थिति पूरी तरह साफ हो जाती है. यह भी दिख रहा है कि बातचीत के बीच शोरूम के मालिक का पुत्र अचानक आगे आया और पार्षद को गाली दी, जिसके बाद ही माहौल खराब हुआ. यह भी आरोप लगा कि पार्षद के साथ आए कैलाश नाम के व्यक्ति ने रणजीत सिंह को खींचा और पीटने लगे जिससे उनकी पगड़ी भी निकल गई.
इस संबंध में रणजीत सिंह की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ जान से मारने की धमकी, लूट, जानबूझकर किसी व्यक्ति का अपमान करना, ट्रेस पासिंग, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि में धारा 115 (2) /308(2), 309(2)/ 324 (4) 351(3) और 74 बीएनएस बनाम वीरपाल, कैलाश, सूरज तथा अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. 3 मार्च को टीम गठित कर उनके गिरफ्तारी के प्रयास किए गए अज्ञात व्यक्तियों में से तीन धर्मपाल, राजा और राजू सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया है, पार्षद सहित अन्य तीन को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपितों ने गुरुद्वारा साहिब जाकर गलती की क्षमा मांगते हुए एक पोस्ट भी वायरल की है.
इस पूरी कार्रवाई और सचाई के बावजूद कुछ लोग इस घटना को जानबूझकर मजहबी रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार जग्गा नामक एक व्यक्ति इस घटना के बहाने फंडिंग इकट्ठी करने की कोशिश में इस छोटी सी घटना को एक समुदाय विशेष से जोड़कर दिखाने की कोशिश कर रहा था. जग्गा के खिलाफ पूर्व में विभिन्न स्थानों में मुकदमे भी हुए हैं. इसके द्वारा सिख समुदाय के व्यक्ति की पगड़ी को जानबूझकर खींचना बताया जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ हुआ नहीं था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की. उन्होंने सख्त हिदायत भी दी कि सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट न डाले अन्यथा पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि मामले में एसपी देहात जांच कर रहे हैं और इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि संयम बनाये रखें, पुलिस प्रकरण में शामिल सभी आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई बात प्रसारित न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. पुलिस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नजर रख रही है. धार्मिक भावनाओ को भड़काने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार