Maharashtra: मुगल बादशाह औरंगजेब के प्रति प्रेम जताकर विवादित बयानबाजी करने को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि अभी उन्हें मौजूदा पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा सत्र से अबू आजमी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
इस बीच अबू आजमी के विवादित बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. पार्टी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने तो अबू आजमी की विधायकी रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी और संभाजी पूजनीय है. उनका अपमान करने वालों को आसानी से नहीं जाने दे सकते. वहीं मामला बढ़ता देखकर अबू आजमी ने माफी मांगी है.
जान लें पूरा मामला?
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब के प्रति प्रेम जागा था. आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बताया था और कहा था कि वह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते और फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है. आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासन काल में भारत सोने की चिड़िया था और औरंगजेब के शासन काल के दौरान भारत की जीडीपी 24 प्रतिशत थी. जिसके बाद आजमी के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में एक केस भी दर्ज किया गया है.