PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड की एक दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखबा-हर्षिल पहुंचे हैं जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि घाम तापो (सूर्य की धूप सेंकना) पर्यटन, नए विजन और वकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मंत्र दिया है. पीएम ने पर्यटन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं साथ ही उद्योगपतियों से देवभूमि में आने की भी अपील की है. जाते हुए उन्होंने प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की शीतकालीन यात्रा शुरू करवाने को लेकर उनकी पीठ थपथपाई है.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी, 365 दिन बनाएं। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए… हर मौसम में पर्यटन चालू रहना… pic.twitter.com/38Y6hMTynK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
आसान पॉइंट्स की मदद से प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की जरूरी बातें नीचे बताने जा रहे हैं-
पीएम मोदी ने उत्तराखंड विजिट पर अपने संबोधन की शुरुआत ‘म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी’ से की.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं साथ ही इसे बारहमासी, 365 दिनों तक का बनाया जाए. वहां कोई भी मौसम क्यों न हो मगर वीक ऑफ नहीं होना चाहिए.
पीएम ने माता गंगा की सौम्यता और कोमलता की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद में ले लिया है.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ… pic.twitter.com/4QHxwMGBlQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
पर्यटन पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इससे रोजगार का सृजन होता है और उत्तराखंड के विकास के लिए जरूरी है कि लोगों को सालभर रोजगार मिले.
पीएम ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देवभूमि को ही चुने. साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए इन खूबसूरत पहाड़ियों का रुख करें.
उत्तराखंड में कुल 50 डेस्टिनेशन वेडिंग हबों को विकसित करने की बात चल रही है इससे वहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.