उत्तराखंड के काशीपुर में कुंडा क्षेत्र से भीषण हादसे की खबर सामने आई है जहां एक ट्रेक्टर और ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी ज्यादा भयंकर थी कि हादसे में मां, बेटे और एक भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने फुर्ती में आकर तुरंत मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही वहां की पुलिस की तरफ से जांच जारी है.
दरअसल, महिला का 12 वर्षीय भतीजा पैरालिसिस से पीड़ित था जिसका चेकअप करवाने के लिए उसे अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से यह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. इसके खबर मिलते ही पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.