Dehradun: प्रदेशभर में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत स्थापित ट्रैफिक लाइट और कैमरों का संचालन अब पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा. इस प्रस्ताव को शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की मंजूरी मिल गई है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यातायात संचालन से जुड़े सभी ट्रैफिक लाइट और कैमरे, चाहे वे किसी भी एजेंसी द्वारा स्थापित किए गए हों, अब गृह विभाग के अधीन पुलिस विभाग द्वारा संचालित और रखरखाव किए जाएंगे.
मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दी जानकारी
मंत्री ने बताया कि आईटीडीए की ओर से पूर्व की भांति इन ट्रैफिक लाइट व कैमरा के संचालन से संबंधित डाटा होस्टिंग की सुविधा अपने डाटा सेंटर के माध्यम से प्रदान की जाती रहेगी. इसके संचालन का व्यय का वहन भी आईटीडीए की ओर से ही किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि अब तक निकाय क्षेत्रों में लगे कैमरों का संचालन स्थानीय निकाय स्तर पर किया जाता था. लेकिन सुरक्षा, कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाने, चालान की प्रक्रिया और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह बदलाव किया है.
हिन्दुस्थान समाचार