देवभूमि उत्तराखंड अपने धार्मिक और पौराणिक इतिहास और पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां के मंदिर खासतौर पर चारधाम यात्रा के लिए लोग देश विदेश से खिचे चले आते हैं और यहां के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद उठाते हैं. इन दिनों प्रदेश का गांव मुखबा भी सुर्खियों में छाया हुआ है जहां हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुखबा का संबंध माता गंगा से है इसे लेकर मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि मुखवा उत्तरकाशी का सुदूर गांव है यह स्थल माता गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल है. इसकी विशेष धार्मिक और पौराणिक मान्यता भी है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखवा-हर्शिल में जाकर पूजा अर्चना भी साथ ही शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट भी किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां उन्होंने सभी से पतित पावन मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल आने की अपील भी की है.
मुखवा की धर्मिक और पौराणिक मान्यताएं
बता दें कि मुखबा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक छोटा गांव है यह समुद्र तल से करीब 8 हजार फीट की ऊचाई पर स्थित है. यह इलाका चारों तरफ से सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो की प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. इसके अलावा मुखबा का अपना धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व भी है.
प्रचलित कहानियों के मुताबिक इसे मां गंगा का मायका भी कहा जाता है. जब गंगोत्री इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है जो तेजी से तापमान गिरने लगता है और माइनस में पहुंच जाता है. ऐसे में गंगा मां की पालकी को मुखबा स्थिक मुखीमठ मंदिर लाया जाता है जहां वो शीतकाल में निवास करती है.