Chamoli: चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी को जोड़ने वाला 52 फीट लंबा पुल को पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आने से यह हादसा हुआ है. पनघटी नाले के ऊपर बने इस पुल के गिरने से लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है. हालांकि बीआरओ ने युद्ध स्तर पर नये पुल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन और बीआरओ के कमांडर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि गुरुवार की रात को नीती घाटी में भापकुंड के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण पांगती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे से क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है.
हालांकि खबर मिलते ही बीआरओ की ओर से वहां पर नये पुल का निर्माण काम शुरू कर दिया है, ताकि जल्द ही आवागमन सुचारू किया जा सके. इस पूरी घटना से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.