देहरादून: त्योहारी सीजन में मुनाफा कमाने की चाह में साप्लायर मिलावटी खाद्य पदार्थों की सप्लाइ करने लगते हैं. इन्हीं नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है. हाल ही में देहरादून के विकासनगर में फूड सिक्योरिटी विभाग ने कार्रवाही करते हुए 3 क्विंटल पनीर और 60 किलो ग्राम मावा को पकड़ा है. ये पूरा सामना हरिद्वार से लाया गया था जिसे बाद में धुलकोट, सेलाकुई, प्रेमनगर में सप्लाई किया जाना था.
होली का त्योहार आने ही वाला है ऐसे में लोग मुनाफा कमाने की आड़ में मिलावटी सामान जमकर बेच रहे हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस मिशन मोड में इन्हीं लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही कर रही है.