इस बार हिंदूओं के प्रसिद्ध त्योहार होली के दिन ही मुस्लिमों के रमजान का जुमा भी पड़ रहा है. इसे लेकर लगातार विवाद बना हुआ है. इस बीच धर्मनगरी हरिद्वार में दोनों ही समुदायों की तरफ से बड़ी पहल की गई है. मुसलमानों ने जुमे की नमाज के लिए समय बदल दिया है.
बता दें कि इस बार रंग खेलने वाली होली 14 तारीख को मनाई जानी है. ऐसे में इसी दिन जुमे की नमाज भी साथ पड़ रही है. पुलिस की तरफ से भी समझाने की की लगातार कोशिशें की जा रही हैं ताकि आपसी सौहार्द बना रहे. ज्वालापुर पुलिस ने कुछ वक्त पहले दोनों पक्षों को बुलकार बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मोलाना आरिफ कासमी ने मस्जिद ने मस्जिद कमेटी और सभी की तरफ से जुमे की नमाज का समय बदलने की घोषण कर दी है.
मोलाना आरिफ काजमी की तरफ से बताया गया कि होली वाले दिन जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में ढाई बजे पढ़ी जाएगी. समय में बदलाव से होली का त्योहार अच्छे खेला जा सकेगा वहीं नमाज पढ़ने वालों को भी कोई परेशानी नहीं आएगी. इससे आपसी प्रेम और सौहार्द भी बढ़ेगा.
वहीं इस फैसले पर हरिद्वार के साधु संतों की तरफ से भी तारीफ की गई है. महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने इस फैसले का स्वागत किया है.