मसूरी में इन दिनों विकेटकीपर क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी की रस्में सुर्खियों में है. वहीं अब हाल ही में हुए मेहंदी और हल्दी समारोह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. इस समारोह में क्रिकेट थलाइवा महेंद्र सिंह धोनी और सुरैश रैना का भी इंजॉय करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
हाल ही में क्रिकेट किंग धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ शादी के फंक्शन में देहरादून पहुंचे थे. इस दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना भी अपनी पत्नी के संग शामिल हुए थे. इस दौरान की एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसमें सभी एक घेरा बनाकर म्यूजिक (दमादम मस्त कलंदर) पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत की बहन के शादी के फंक्शन में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेट स्टार्स के आने की उम्मीद है.