चमोली जिला मुख्यालय स्थित नंदादेवी वायोस्फियर रिजर्व के वन संरक्षक पर कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आराेप लगाया है. लोगों ने काम का बहिष्कार करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ और गोविंदघाट रेंज कार्यालय पर तालाबंदी की.
गौरतलब है कि वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से नंदादेवी वायास्फियर रिजर्व के वन संरक्षण पर कर्मचारियों का उत्पीड़न आरोप लगा रहे हैं. जिसको लेकर कर्मचारी एक सप्ताह से अधिक समय से आंदोलन कर वन संरक्षक के स्थानांतरण की मांग कर रहे है. कर्मचारियों ने आंदोलन के द्वितीय चरण में विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी और कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है.
वन विभाग के संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश नेगी और महामंत्री कुलदीप खंडूरी ने कहा कि वन संरक्षक की ओर से किये जा रहे कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर कई बार वार्ता की गई लेकिन वार्ता सफल न हो सकी. चेताया कि जब तक वन संरक्षक का तबादला नहीं हो जाता तब तक कर्मचारी आंदोलन जारी रखेंगे. इस दाैरान संरक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रकाश नेगी, सुधांशु कपरवान, अनूप कुमार, सुमित बिष्ट, राकेश चंद्र, रमेश सिंह आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार