श्रीनगर: भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है. हंदवाड़ा के जचलदार इलाके में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. इस दौरान एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
आतंकी के पास मिली AK-47
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान जारी है. पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हुई.
क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाकर्मी करीब पहुंचे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद भारी गोलीबारी हुई है. ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस जवान घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 2 -3 आतंकवादी फंसे हुए हैं.
अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. नागरिकों को सख्त सलाह दी है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए घरों के अंदर रहें और मुठभेड़ स्थल के पास न जाएं.ॉ
हिन्दुस्थान समाचार