उत्तराखंड देवभूमि में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में पौड़ी जिले में एक अवैध मदरसा सील किया गया है, अब तक राज्य में कुल 53 अवैध मदरसे सील हो चुके हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. पहले देहरादून और ऊधम सिंह नगर में लिए गए एक्शन के बाद अब प्रशासन ने पौड़ी जिले में भी एक अवैध मदरसे को सील कर दिया है.
यह मदरसा पौड़ी जिले के ग्रास्टनगंज स्थित मस्जिद में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. इस पर पौड़ी जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मदरसे को सील कर दिया है.
सरकार कि इस कार्रवाई का साफ संदेश है कि उत्तराखंड में अब कहीं भी, चाहे वह पहाड़ हो या मैदान, अवैध रूप से मदरसों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा. जहां भी इस तरह के अवैध मदरसे चल रहे होंगे, वहां तुरंत ताला जड़ने की कार्रवाई होगी. इसके तहत सीएम धामी के निर्देशों पर प्रदेश भर में मदरसों की जांच तेज कर दी गई है.
जहां भी किसी मदरसे के अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी मिलती है, प्रशासन तुरंत उस पर एक्शन लेकर उसे सील कर रहा है. इस सख्त कदम से यह सिद्ध हो रहा है कि राज्य सरकार ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी नीयत को जनता के सामने स्पष्ट करते हुए मैसेज दिया है अवैध मदरसे और मदरसों चल रही अवैध गतिविधियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.