उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के थारू-बुक्सा जनजाति क्षेत्र में सितारगंज परगना में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, अब तक चार अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है.
जिला प्रशासन के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि शासन के निर्देश पर सितारगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसे की पहचान कुछ समय पहले की गई थी. इन मदरसों के संचालकों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि वे गैर-कानूनी ढंग से चल रहे मदरसों को बंद करें. हालांकि, आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
एडीएम ने आगे बताया कि सितारगंज के उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट और पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया जा रहा है. आज से शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत उन मदरसों को सील किया जा रहा है, जिनके प्रबंधकों ने वैधानिक कागजात उपलब्ध नहीं कराए. अब तक चार अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है. इस अभियान में प्रशासन और पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से शामिल हैं.
बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार को खुफिया रिपोर्ट्स से इनपुट मिले हैं कि उत्तर प्रदेश में मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद कई मदरसा संचालकों ने उत्तराखंड का रुख किया है. इन रिपोर्ट्स के आधार पर राज्य सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान को गति दी है.
हिन्दुस्थान समाचार