उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम साफ है और चटक धूप खिल रही है. वहीं चटक धूप और कम हवाओं के चलते तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ गया है. इससे पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. इस पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में उछाल देखने को मिल सकता है.
मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने बताया है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बीते दिन दून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा है. इससे पता चलता है कि मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के साथ तपिश बढ़ेगी वहीं पहाड़ी इलाकों में दिन गर्म और रातें सर्द रहेंगी.