देहरादून जिले के विकासनगर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जन्म देने वाली मां ही अपनी बेटी की हत्यारन बन गई. धर्मावाला इलाके में एक महिला ने अपनी 7 माह की नवजात बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. बता दें कि बेटी लंबे समय से बीमार चल रही थी, जिसके चलते महिला ने मानसिक तनाव में आ गई थी.
मामला सामने आते ही पुलिस ने पति मुंतजिर की तहरीर पर सादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. खबरों की माने तो महिला का 3 साल का बेटा भी है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है साथ ही महिला पर सख्त कार्रवाही की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें – Kedarnath Dham: मंदाकिनी नदी के संगम पर पुल बनकर तैयार, अब इस तरीके से मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Weather: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक गर्मी का डबल टॉर्चर, जानें मौसम का हाल