उत्तराखंड में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में हरिद्वार के भगवानपुर एसडीएम (SDM) के नेतृत्व में दो मदरसे सील किया गया है. अब तक प्रदेशभर में 136 मदरसों को बिना मान्यता और रजिस्ट्रेशन के सील किया गया है. इसमें से ज्यादातर पर एक्शन उधम सिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में चलाया जा रहा है.
धामी सरकार के नेतृत्व में एक्शन जारी
बता दें कि पिछले कई दिनों से भगवानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई जारी है. हाल ही में भगवानपुर एसडीएम जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने दो अवैध मदरसे सील कर दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ये कार्रवाही जिला प्रशासन की देखरेख में जारी है. इसमें इस बात की सख्ती से जांच की जा रही है कि कौन सा मदरसा बिना इजाजत के चल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अवेध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी. इस कार्रवाही के खिलाफ हाल ही में जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
यह भी पढ़ें – Kunjapuri Temple: देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है कुंजापुरी मंदिर, जानें पौराणिक मान्यता और सबकुछ
यह भी पढ़ें – Dehradun: मां ही बनी अपनी बेटी की भक्षक, 7 माह की नवजात को टंकी में डुबोकर उतारा मौत के घाट