उत्तराखंड के हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर एक तेज रफ्तार का कहर सामने आया है जहां ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसकी पहचान जय सिंह के रूप में हुई है. उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है जिसकी मौत हुई है. वहीं एक पड़ोस के रहने वाले बच्चे की भी जान गई है.
इस हादसे की खबर मिलते ही तत्काल मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक को तुरंत कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया. मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें – Kedarnath Dham: केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य इस साल अक्टूबर से होगा शुरू, इन सुविधाओं से होगा लेस
यह भी पढ़ें – Kunjapuri Temple: देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है कुंजापुरी मंदिर, जानें पौराणिक मान्यता और सबकुछ