उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिन प्रशासनिक लिहाज के काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. मुख्य सचिव के रूप में काम करने वाली राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म होने वाला है. इसके साथ ही शासन में सचिव और जिलाधिकारियों को लेकर भी कुछ बड़ा होने जा रहा है जिसे लेकर ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज हो गई है. इसमे सीएस पद के लिए सबसे ऊपर आएएस आनंद बर्द्धन, का नाम सामने आ रहा है.
दरअसल 31 मार्च को मुख्यसचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार की अवधि समाप्त हो रही है. वहीं बीच की छुट्टियों को हटा दिया जाए तो अब उनके पास केवल 2 दिन का ही समय बाकी बच गया है. ऐसे में यह सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं कि आखिर 1 अप्रैल से मुख्य सचिव के रुप में किसे जिम्मेदारी दी जाएगी.
मुख्य सचिव पद के लिए आईएएस ऑफिसर आनंद बर्द्धन और आर के सुधांशु का नाम काफी सामने आ रहा है, साथ ही यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें ही यह बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि दोनों ही 1997 बैच के आईएएस अधिकारी है साथ ही इस स्तर पर प्रमोशन के लिए अभी तक यह अपना सेवाकाल पूरा नहीं कर पाए हैं.
वहीं कई जिलों में प्राधिकरण या दूसरी जिम्मेदारी निभा रहे IAS अधिकारी भी जिलाधिकारी के तौर पर बड़े जिलों में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: सालों का इंतजार खत्म, PM ग्राम सड़क योजना के तहत अगस्त्यमुनि के गांवों को मिलेगी सड़क