हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुमन नगर में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने आज ध्वस्त कर दिया. यह बुलडोजर एक्शन सराकार की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया गया है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
सुरक्षा के इंतजाम के बीच गिराई गई मजार
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. इस कार्यवाही से पहले जिला प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होते ही आज मजार पर बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. अब तक तकरीबन 500 से ज्यादा अवैध मजारों पर एक्शन लिया जा चुकी है, वहीं प्रदेशभर में अबतक 136 अवैध मदरसे भी सील हो चुके हैं.
SDM समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि इस दौरान मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम हरिद्वार जयवीर सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा. बताया कि संरचना का सरकारी भूमि पर निर्माण कराया गया था. यह कार्रवाई सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें – नए मुख्य सचिव बन सकते हैं IAS आनंद बर्द्धन, राधा रतूड़ी का 31 को हो रहा है कार्यकाल खत्म
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: सालों का इंतजार खत्म, PM ग्राम सड़क योजना के तहत अगस्त्यमुनि के गांवों को मिलेगी सड़क