प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं. सुबह उनका नागपुर के डॉ बाबासाहब आंबेडकर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ. इस अवसर पर केन्द्रीय सडक निर्माण और परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा, राज्य के महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
#WATCH | नागपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया। दीक्षाभूमि वह स्थान है जहाँ डॉ. भीम राव अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस दौरान मौजूद रहे।
(सोर्स- ANI/DD) pic.twitter.com/BYyELS3gO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे रेशमबाग इलाके मे स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर पहुंचा, जहां उन्होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (श्री गुरुजी) कि समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके उपरांत प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि पहुंचे.
#WATCH | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS के स्मृति मंदिर जाएंगे और उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम… pic.twitter.com/3yr5mTrVJR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2025
इसी दीक्षाभूमि मे डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपने अनुयाईयो के साध बौद्ध धम्म कि दीक्षा स्वीकार की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे. तथा सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार