केदारनाथ धाम में आने वाले 2 मई से यात्रा शुरू होने वाली है. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार तैयारियां और इंतजाम किए जा रहे हैं. धाम में एक रात में अब एक साथ 15 हजार श्रद्धालु रात्रि प्रवास कर सकेंगे. साथ ही पैदल यात्रा पड़ावों के लिए भी कड़ी तैयारीयां की जा रही है. जिसके तहत मार्ग में पड़ावों में 2 हजार यात्री रुक सकेंगे.
प्रशासन की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं जिसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साल भी गढ़वाल मंडल विकास निगम के यात्रियों को रात्रि भोज और प्रवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ तक जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी लिनचोली, बड़ी लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप में भी श्रद्धालुओं के लिए रात्रि प्रवास के लिए इंतजाम किए जाएंगे.
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने और सफाई करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. रामबाड़ा से लिनचोली के बीच फिलहाल कार्य जारी है. संवेदनशील जगहों पर 3 फीट से ज्यादा बर्फबारी है जिसके लिए, कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र की आज से शुरुआत, पहले दिन मां शैलीपुत्री की हो रही अराधना, जानें पूजन विधि