Mann ki Baat: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें संस्करण को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ सुना.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है. उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी लोगों को विभिन्न जानकारियां प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें नए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और समाज के हित में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करने की ऊर्जा प्राप्त होती है.
कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल सूचना का माध्यम है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और आमजन को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया भी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद योगेश घाघट सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार