लक्सर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर गोकशी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान दो लोग फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपितों के पास से गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्य कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर क्षेत्र में दबिश देकर गौकशी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किए. जबकि दो आरोपित मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपितों के पास से 90 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए. पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है.
बता दें पकड़े गए आरोपियों के नाम पते नसीम काणा पुत्र हनीफ व नसीम पुत्र नूरहसन निवासीगण सुल्तानपुर, लक्सर, हरिद्वार बताया है. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Dehradun: कुट्टू के आटे के सेवन 100 से ज्यादा लोग बीमार, सीएम धामी ने लिया हेल्थ अपडेट
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी पर चढ़ा Ghibli Trend का खुमार, मां और पीएम मोदी संग शेयर की ये अनोखी तस्वीरें