देहरादून में नवरात्र के दौरान मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार पड़ गए, इस पर पुलिस की जांच-पड़ताल करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मौटे तौर पर 30 दुकानों ने अलग-अलग दुकानदारों को कुट्टू का आटा बेटा था जिनकी सामग्री को खाद्य विभाग ने जब्त कर लिया है.
अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देहरादून प्रशासन ने रोगियों से मुलाकात करके खुद ली थी. इसमें से सभी ने शिकायत करते हुए कुट्टू के आटे की वजह को ही बीमारी का कारण बताया.
बताया जा रहा है कि कुट्टू के आटे की सप्लाई सहारनपुर से हुई है. सहारनपुर गोदाम पर कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विकासनगर व पटेलनगर, कोतवाली के गोदाम या दुकानों से जिसने भी कुट्टू का आटा क्रय किया है, वह उसका सेवन न करें.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है. पुलिस ने तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त करने के साथ ही अन्य दुकानों की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने संभाला कार्यभार, आजीविका और रिवर्स माइग्रेशन समेत गिनाए ये मुद्दे
यह भी पढ़ें – खुशखबरी…जागतोली को मिलेगा मिनी स्टेडियम, 200 मीटर दौड़ के लिए बनेगा 6 लेन ट्रेक