सनातन धर्म हमेशा से ही अपनी महानता और विशिष्टता से देश और दुनिया के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता आया है. यहीं कारण है कि देश और दुनिया से कई लोग सनातन की तरफ खिचे चले आते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के देवबंद (सहारनपुर) में 10 मुस्लिम लोगों ने इस्लाम छोड़ कर सनातन में घर वापसी कर ली है. यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है.
हिंदू रीति रिवाजों से अपनाया सनातन
बता दें कि उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरपुर में आचार्य यशवीर के आश्रम में 10 मुस्लिम लोगों के घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई. हिंदू धर्म अपनाने के लिए पहले इन सभी का शुद्धिकरण करवाया गया. इसके बाद आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वेद व मंत्रोच्चार और हवन करके सभा से आहुतियां डलवाई गई. इसके बाद सभी ने अपनी मर्जी से सनातन धर्म में कदम रखा. इसके बारे में आचार्य ने डीटेल में बताया.
ऐसे बन गए थे मुस्लिम
इस घर वापसी पर आचार्य यशवीर ने बताया कि इस पूरे परिवार के बुजुर्गों ने बहकावे में आकर 50 साल पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था. इसके बाद उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा. ईद के बाद सभी परिवार जनों ने पुराने धर्म में वापसी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद अब उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है और सारे रीति रिवाजों का त्याग कर अपने नाम भी बदल लिए हैं.
बदलकर रखे ये नए नाम
सनातन धर्म में घर वापसी करने के लिए सभी ने अपने नाम बदले जिसमें रेशमा ने पूजा नाम अपनाया, पलक नाम की महिला सविता बन गई, तो वहीं महक अब कविता बन गई है. दिलजान ने नाम बदलकर बृजेश कश्यप रखा, आलिया अब पायल बन गई तो वहीं सना ने सोनिया नाम चुना. इसी प्रकार अरमान ने नाम बदलकर अमित कश्यप चुना. इस्लाम ने अब नई पहचान के रूप में विक्रम को स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर बोले PM – इससे बढ़ेगी पारदर्शिता, होगा भ्रष्टाचार के युग का अंत
यह भी पढ़ें – राज्य सभा में भी लगी वक्फ संशोधन विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा बिल