हरिद्वार के शराय क्षेत्र के पास हरिलोक कलॉनी में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को आज ध्वस्त कर दिया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से चलाये जा रहे अवैध धार्मिक स्थलों पर अभियान के तहत ये कार्रवाई का मामला सामने आया है. इस मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से कुछ वक्त पहले ही नोटिस जारी कर इसकी सूचना दे दी गई थी, जिसका टाइम खत्म होने पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. इस दौरान इलाके में शांति बनाए रखने और तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहे. इन दिनों पूरे प्रदेश भर में इस तरह की सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं जिससे ये साफ हो गया है कि सरकार किसी भी तरह के अवैध धार्मिक ढांचों को सहन नहीं करेगी.
प्रशासन ने हरिद्वार के मंगलौर में कुछ वक्त पहले ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी. एसडीएम अजय वीर ने बताया कि अभी सिंह ने बताया कि अभी तक दर्जन भर से अधिक मजारों पर एक्शन लेकर उन्हें ध्वस्त किया जा चुका है. वही हरिद्वार में 10 मदरसे सील हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: रुड़की में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर एक्शन, प्रशासन के नेतृत्व में किया गया ध्वस्त
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में चल रहा था जमीन कब्जाने का खेल, खुलासे में वक्फ बोर्ड से जुड़ा है कनेक्शन!