हरिद्वार: राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन करते हुए इसे गरीब मुसलमानों के हित में उठाया गया कदम बताया है. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माेहम्मद शमशाद मीर ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वक्फ कानून में किए गए संशोधन आम मुसलमानों के हित में है.
कुछ लोग निजी फायदे के लिए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं. शमशाद मीर ने बताया कि वक्फ संपत्तियों पर हमेशा अशराफ (उच्च जातियों) का कब्जा रहा है. इसलिए वक्फ संपत्तियों में पसमांदा मुसलमानों को कभी हिस्सेदारी नहीं मिलती. वक्फ कानून में किए गए संशोधन लागू होने पर पसमांदा मुसलमानों को इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या अन्य मुस्लिम संगठन, किसी ने भी पसमांदा मुसलमानों की स्थिति पर विचार नहीं किया. पसमांदा मुसलमानों को वक्फ संपत्ति का लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वक्फ कानून में किए गए संशोधन के खिलाफ तमाम मुस्लिम संगठन मिलकर अभियान चला रहे हैं. लेकिन किसी भी संगठन ने पसमांदा मुसलमानों की बेहतरी के लिए कभी कोई अभियान नहीं चलाया.
मोहम्मद शमशाम मीर ने पसमांदा मुसलमानों से किसी के बहकावे में नहीं आने और वक्फ कानूनों में किए गए संशोधनों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर घर-घर जाकर लोगों को वास्तविकता से अवगत कराया जाएगा. सभी प्रदेशों में प्रेस कांफ्रेंस कर भी लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा.
बता दें कि प्रेसवार्ता से पहले मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवपुरा चौक पर वक्फ कानून में संशोधन का विरोध कर रहे लोगों का पुतला दहन भी किया.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – राज्य सभा में भी लगी वक्फ संशोधन विधेयक पर मुहर, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा बिल
यह भी पढ़ें – नया पंबन ब्रिज: एशिया का पहला ऑटोमेटिड वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज, रामेश्वरम द्वीप जुड़ा भारत की धरती से, जानें विशेषताएं