हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिम मार्ग स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने लाखों का नुकसान हुआ है. आग की लपटे इतनी प्रचंड थी कि बहुत दूरी से फैक्ट्री धू-धूकर जलती रही. वहीं उठते काले धुएं के गुबार से आसमान ढका हुआ दिखाई देने लगा. जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
#WATCH हरिद्वार: एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया, “लगभग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक फायर टेंडर ने आग को बुझाने के लिए अभियान चलाया। एक व्यक्ति घायल है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। अब आग पूरी तरह बुझा दी गई है। सर्च अभियान जारी है।” https://t.co/qOL5YvlHhS pic.twitter.com/Kcm4olfQUF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
हादसे में फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. मृतकों के नाम महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी, ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक), संजय उम्र 21 वर्ष पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर, जिला रामपुर, उप्र, हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर, थाना पथरी, जबकि जोगेंद्र सैनी उम्र लगभग 44 वर्ष, निवासी रायसी, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार घायल बताया गया है.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | SP City, Pankaj Gairola says, “Fire broke out in a chemical factory and one person has been admitted to the hospital. Efforts are underway to douse the fire…” https://t.co/OwSvq0fHnp pic.twitter.com/WQAHDUlVPl
— ANI (@ANI) April 6, 2025
झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है. वहीं कई अन्य कर्मचारी भी आंशिक तौर पर झुलसे हैं. आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत भी की जा रही है. इस आग की जानकारी मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन और आसपास के फायर स्टेशनों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. सामने आई जानकारी के मुताबिक 3 कर्मचारी अभी अंदर फंसे हुए है जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया भाजपा का 46वां स्थापना दिवस, तस्वीरें आई सामने
यह भी पढ़ें – वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद अब उत्तराखंड में साफ होगी तस्वीर, प्रदेश में 5388 संपत्तियां हैं वक्फ में रजिस्टर्ड