Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है, बिन मौसम हो रही लगातार बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. प्रदेश में उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, आल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और कुमाउं मंडल समेत विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी भी किया गया है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.
बीते दिन टिहरी जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई थी. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में श्रीनगर समेत कई इलाकों में 16 एमएम तक और पिथौरागढ़ में 14.9 एमएम तक बारिश की संभावना जताई. इसके साथ आज भी मौसम विभाग की तरफ से आज भी उत्तराखंड के कई शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कई इलाकों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होगी तो कहीं हल्की बूंदाबादी दर्ज की जा सकती है. इस बीच 50-70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: वन मंत्री खैर की लकड़ी की तस्करी को लेकर सख्त, दिए बड़े निर्देश