उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है, जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है. इससे आम जनजीवन प्रभावित है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज के लिए मौसम विभाग की तरफ से बारिश का रेड अलर्ड जारी किया गया है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
आज चमोली, रुद्र प्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, अल्मोड़ा, रूद्रप्रयाग में तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर में हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आज लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
चमोली के कई इलाकों में कल बीते दिन कई इलाकों में बदल फटने की खबर सामने आई थी, इसमें नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों को भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ा वहीं बरसाती गदेरों में उफान से भारी नुकसान की खबर है.